किसान सभा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर आबादियों की खरीद और अधिग्रहण पर विरोध जताया एवं नए कानून को लागू करने की मांग की

 भनौता, सुनपुरा, बड़ा खोदना, कैलाशपुर के सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर आबादियों की खरीद और अधिग्रहण पर विरोध जताया एवं नए कानून को लागू करने की मांग की-आज किसान सभा के नेतृत्व में खेडी, भनौता, सुनपुरा, बड़ा खोदना, शियोराजपुर, कैलाशपुर के सैकड़ो किसानों ने अपनी आबादियों की खरीदी व प्रकाशन पर आपत्ति दर्ज करते हुए उन्हें खरीदी एवं अधिग्रहण से बाहर रखने एवं नए कानून के अनुसार खरीद और अन्य लाभ देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन दिया।

 ज्ञापन प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने प्राप्त किया-किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ने 1 साल के आंदोलन के परिणाम में हुए फैसले के अनुसार 133वीं बोर्ड बैठक से नए कानून के लाभ के संबंध में प्रस्ताव पास करा कर शासन के अनुमोदन के लिए भिजवाया है। परंतु अभी तक भी नए कानून का लागू किया जाना शेष है उक्त गांवों में बाजार भाव ₹15000 मीटर से कम नहीं है परंतु प्राधिकरण ने पिछले 10 वर्षों से सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है जिस कारण किसानों की भूमि की खरीद कौड़ियों के भाव मात्र 4125  रूपए प्रति वर्ग मीटर में की जा रही है जबकि प्राधिकरण हर वर्ष अपने आवंटित दरों में वृद्धि करता है इतना ही नहीं प्राधिकरण द्वारा कमर्शियल इंडस्ट्रियल और आवासीय भूमियों को बोली लगाकर बेचा जा रहा है जिसकी कीमत क्रमश 75000 ₹100000, ₹200000, प्रति वर्ग मीटर की दर से वसूल की जा रही है।

 किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि नए कानून में सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने, प्रत्येक बालिग परिवार को अनिवार्य रोजगार देने अथवा भत्ता देने एवं खरीदी  गयी भूमि के एवज में 20% प्लाट देने के प्रावधान किए गए हैं परंतु प्राधिकरण नए कानून के लागू होने के 11 वर्ष बाद भी उसे लागू नहीं करना चाहता। किसान सभा की खेडी कमेटी के अध्यक्ष मुकेश ने कहा कि ग्रामीणों में भारी रोष है जिन किसानों की जमीन पूर्व में ली गई है उनको प्रोजेक्ट अफेक्टेड फैमिली मानते हुए नए कानून के लाभ दिए जाएं। प्राधिकरण के अधिकारी हिमांशु वर्मा ने आस्वस्त किया कि एक-दो दिन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ इस मुद्दे पर वार्ता कराई जाएगी।

 धरना प्रदर्शन ज्ञापन देने में डॉक्टर जगदीश, किसान सभा खेड़ी कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सचिव मटोल, एडवोकेट उधम सिंह, लीलू नेताजी, प्रदीप, कपिल जयकिशन जगदीश सुंदर प्रधान मामचंद सूले यादव गुरप्रीत एडवोकेट अजय पाल भाटी संदीप भाटी शिशांत भाटी निशांत रावल सुधीर रावल अनुज नाथ जोगिंदर प्रधान ब्रह्म सिंह घंघोला यतेंद्र मैनेजर धीरज सिंह भाटी सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ