संयोजक पीके सिंह राठौर ने किया ऐलान 5 दिसंबर को दिल्ली में विशाल रैली जन्तर मन्तर पर

 नागपुर - सचिव भारत सरकार,श्री  अनिल जैन की अध्यक्षता में सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की बैठक रेडिसन होटल के सभागृह नागपुर में संपन्न हुई जिसमें  अनिल जैन , कोल इंडिया चेयरमैन , श्री प्रमोद अग्रवाल, निर्देशक कार्मिक  विजय रंजन , सीएमपीएफ कमिश्नर विजय कुमार मिश्रा और  यूनियनों की ओर से  ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य श्री राकेश कुमार जी ,  व्हाई एन सिंह आदि  उपस्थित रहे जिसमें कोल माइस पेंशन एसोसिएशन एचएमएस जिला बैतूल से एक प्रतिनिधिमंडल गया था ।

जिला अध्यक्ष डीके साहू ,महामंत्री डीआर झरवडे, मुलताई शाखा अध्यक्ष बीआर गावंडे ,सचिव अशोक सेल करी ने पेंशनरों का मांग पत्र देकर आदरणीय कोल सचिव से चर्चा की।  उन्होंने कहा कि फंड की रिपोर्ट आने पर  आलकन कर पेंशन रिवीजन  पर विचार किया जाएगा । ऐसा आश्वासन माननीय कोल सचिव महोदय ने दिया है।
 श्री डी के साहू ने सभी पेंशनरों से अपील किया कि  ऑल इंडिया कोल पेंशनर एसोसिएशन के संयोजक श्रीमान पीके सिंह राठौड़ के आवाहन पर CMPF कार्यालयों पर अक्टूबर में 1 दिन का धरना अपने अपने प्रांत के सी एम पीएफ कमिश्नर के कार्यालय पर धरना देना है । साथ ही 5 दिसंबर को दिल्ली में विशाल रैली दिल्ली जन्तर मन्तर पर आयोजित है। उसमें बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने शक्ति का प्रदर्शन दें ,और रैली को सफल बनाए।

 हम सभी भारत सरकार को हमारी बात  मनवाने में हम सफल हो सके । श्री  राकेश कुमार जी को इन्वेस्टमेंट कमेटी में श्रम संघों के सर्वसम्मति से नामित किया  है । कोल माइन पेंशन एसोसिएशन एच एम एस जिला बैतूल उनको बहुत-बहुत बधाई एवं अभिनंदन करता है साथ ही कोल सचिव एवं अन्य  का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है ।

आभार कर्ता, डीके साहू, डीआर झरवडे, अजय सिंह राजपूत मानिकराव कापसे ,शिवदयाल चौकी कर ,0नागौराव वाग्र दे ,लीलाराम विश्वकर्मा, नारायण मिश्रा राजेश अवस्थी,0 विजय के वर्मा ,अशोक सेल करी ,बीआर गावडे ,उमराव उबनारे रायमल पूरन लाल मालवीय ,मंगल मालवीय, पांडुरंग वरवड़े रामदास पंडाग्रे समस्त एचएमएस जिला बैतूल मध्य प्रदेश

इसमें बी ए रघोरते, बीजी बहुरिया, एम सत्यनारायण, एपी देशपांडे, जया कुमार व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ