नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमले के विरोध में हजारों मजदूर किसानों ने जुलूस निकालकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस सूरजपुर पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया-
मानीताऊ कम्पनी पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर कम्पनी के गुंडो ने 4 जनवरी को जान लेवा हमला किया था जिसमें मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा घायल हो गए थे हमले की वीडियो वायरल भी हो रही है जिसमें हमलावरों ने हाथ में डंडे, लाठी, लात, घुसों से गंगेश्वर दत्त शर्मा को हमलावर पीटते हुए दिख रहे हैं हमले वाले दिन ही पुलिस को हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर दी गई थी जिसमें वहां मौजूद पुलिस के दरोगा और पुलिसकर्मी जो हमलावरों की मदद कर रहे थे उन पर भी आरोप लगाए गए थे और उनके सस्पेंशन और जांच की मांग की गई थी परंतु प्रशासन द्वारा मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई।
किसानों और मजदूरों में आक्रोश फैल गया जिसके परिणाम में आज हजारों की संख्या में अखिल भारतीय किसान सभा, मजदूर संगठन, जनवादी महिला समिति, भारतीय किसान परिषद, किसान यूनियन भानू ,अंसल बिल्डर के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा, सीटू के राष्ट्रीय सचिव उमेश, दिल्ली एनसीआर के महासचिव अनुराग सक्सैना, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के दिल्ली राज्य कमेटी के सचिव कामरेड के०एम० तिवारी,समाजवादी पार्टी के राजकुमार भाटी, एच०एम०एस० के आर०पी० सिंह, इंटक के संतोष तिवारी, एस०बी० शुक्ला, योगेंद्र चौहान, ऐक्टू से अमर सिंह, एल०पी०एफ० से आर०एम० सिंह, यू०टी०यू०सी० से सुधीर त्यागी, नूर आलम, टी०यू०सी०आई० से उदय चंद्र झा, यू०पी०एल०एफ० से राम नरेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूर, किसान, महिला आज प्रदर्शन में शामिल हुए।
मानीताऊ कंपनी से हजारों की संख्या में जुलूस शुरू होकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस, सूरजपुर पहुंचा वहां पर एडीसीपी कठेरिया ने प्रदर्शन कारियों के पास पहुंचकर समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिक जांच पूरी कर सस्पेंशन की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित के बयान दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध धाराओं में वृद्धि की जाएगी और धाराओं में वृद्धि के आधार पर आगे गुंडा एक्ट अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जो भी उचित होगा उसको अमल में लाया जाएगा जिससे कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले गुंडागर्दी करने वाले और उनके साथ- सांठ गांठ करने वाले आगे से ऐसी हरकत ना करें।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला गंगेश्वर दत्त शर्मा पर नहीं है हर उस व्यक्ति के ऊपर है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है इसलिए किसान सभा पूरी तरह इस हमले की निंदा करती है और हमले के दोषी लोगों को सजा दिलाये बिना किसान सभा चुप नहीं बैठेगी सीटू के राष्ट्रीय सचिव उमेश ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार गुंडों और पुलिस की सांठ गांठ की गारंटी की सरकार है यह मजदूर और किसान विरोधी सरकार है यदि सरकार होश में नहीं आई तो हम ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हुए हमले का पुरजोर विरोध करती है ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दिल्ली राज्य कमेटी के सचिव केएम तिवारी ने कहा कि यह पुलिस गुंडों और मैनेजमेंट के गठजोड़ को उजागर करता है हमलावरों ने हमला मैनेजमेंट के इशारे पर किया है वह और कुछ नहीं किराए के गुंडे थे जिनको पुलिस का संरक्षण प्राप्त था और पुलिस भी इसमें मिली हुई थी और अब पुलिस दोषी पुलिसकर्मियों को बचाना चाहती है इसी के खिलाफ आज का प्रदर्शन है।
अंत में डॉक्टर रुपेश वर्मा जिला अध्यक्ष किसान सभा ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने एक दिन का समय मांगा है हमें उनकी कार्रवाई करने का इंतजार करना चाहिए यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और बड़े रूप में किया जाएगा इसी के साथ प्रदर्शन के समापन की घोषणा की गई। आज के प्रदर्शन में भारतीय किसान परिषद के उदल आर्य, असल संघर्ष समिति के जितेंद्र भाटी यशपाल भाटी, किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार, अजब सिंह, नेताजी सुरेश यादव, गबरी यादव, सुरेंद्र यादव, निशांत रावल, सुधीर रावल, जितेंद्र मैनेजर, मोनू मुखिया, नरेश नागर, करतार नागर, प्रशांत भाटी, तिलक देवी गीता भाटी, आशा यादव, रामसागर, रामस्वारथ, लता सिंह, पूनम देवी, ग्रामीण विकास समिति के लायक हुसैन, गोविंद सिंह, प्रेमवती, सतीश यादव, रईसा बेगम, बिजेंद्र नागर, केशव रावल, भोजराज रावल, गौरव यादव, सुरेंद्र भाटी, पप्पू ठेकेदार, मनवीर भाटी एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ