बाल विकास धारा ने विश्व हिंदू परिषद आरके पुरम सेक्टर 6 में जागरूकता अभियान किया‌।

संवाददाता - पवन कुमार गुप्ता 
नई दिल्ली       


 बाल विकास धारा ने विश्व हिंदू परिषद आरके पुरम सेक्टर 6 में जागरूकता अभियान किया‌।

 बाल विकास धारा, आर्क फाउंडेशन, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,(  MSME ) के साथ साउथ दिल्ली में बिजनेस सपोर्ट के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
साउथ दिल्ली में (MSME)सुक्ष्म, लघु  मध्यम उद्यम के डायरेक्टर आर.के. भारती, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण जी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से बंटी चौरसिया जी और बाल विकास धारा के संस्थापक - डायरेक्टर देवेंद्र कुमार बराल ने सहयोगी साथियों के साथ टेक्निकल एवरनेस प्रोग्राम सैकड़ो संख्या में लोगों को जागरूक किया गया।  
डाक्टर आर. के. भारती सम्बोधन करते हुए कहा कि कुटीर उद्योग से बडे उद्योग के लिए आपके अंदर आत्म विश्वास होना चाहिए जिस तरह गुजरात के लोगों में यह परंपरागत स्वावलंबी बनने की होड़ है इस तरह आप भी अपने ऊपर एक हौसले के साथ आगे बढ़े और स्किल अपनाते हुए अपना बिजनेस स्वयं बढ़ाने के लिए पहल करें हमारी संस्था आपके साथ है जैसे भी होगा हम आपके सपोर्ट करेंगे। MSME प्रोसेस से ऑनलाइन  करने पर आप अपना टारगेट पूरा कर सकते हैं आगे बढ़ने का लक्ष्य आपको स्वयं मिलेगा।
स्वर्ना श्रीवास्तव ने टेक्निकल सेशन में लोगों को कापीराइट्स, लोगो सहित पेटेंट कैसे करें।आन लाईन आप लाईन करके विस्तार रुप से विस्तृत जानकारी दी। अगर आप अपना कोई भी लोगो ले रहे हैं तो उसे नेशनल साइट से सर्च करके लेंगे जिसका कॉपीराइट करना मुश्किल होगा नियम के तहत दूसरे देशों में भी बिजनेस फैलाने में मददगार होगा।

श्री अरुन डीफोई msme सहायक डायरेक्टर ने सम्बोधन करते हुए कहा कि ग्रुप समुह को स्कील पर फाइनेंस सरकार द्वारा होता है । अपने स्किल फाइनेंस के लिए स्किल डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तब यह 50 लाख से ऊपर सरकार देती है उसके लिए सभी डॉक्यूमेंट आपको जमा करना होगा सर्वे के बाद ही यहां राशि आपको बैंक द्वारा मिलेगा। इस जागरूकता अभियान में सैकड़ो रेहड़ी पटरी  के लोग और मध्यम और के लोग लोगों सहित कई समय संगठन शामिल थे। 

बाल विकास धरा के संस्थापक और डायरेक्टर देवेंद्र बराल ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि यह सभी लोग जो ऑफिस में जाने से पहले  घबराते हैं उनको आगे बढ़ाने के लिए संगठन को आगे आना होगा जिससे  इन गरीब लोगों का रोजी-रोटी के लिए कमाने के लिए कुछ सहयोग हो सके जिससे यह आगे बढ़ेंगे। बाल विकास धारा से अंकित, दिलीप, ममता, शशिकांत समेत तमाम स्टाफ ने पुर जोर सहयोग किया सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ