पालिका परिषद - सचिव ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद
 संवाददाता - पवन कुमार गुप्ता 

 पालिका परिषद - सचिव ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। 
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के वित्त सलाहकार एवं सचिव, श्री राकेश कुमार ने आज मुख्य सतर्कता अधिकारी - सुश्री आस्था लक्ष्मी, विशेष कर्तव्य अधिकारी - श्रीमती रंजना देसवाल की मौजूदगी में सभी विभागाध्यक्षो को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। यह पहल  सरकारी कार्यों में पारदर्शिता , जवाबदेही और ईमानदारी को बढ़ावा देने के पालिका परिषद की वचनबद्धता को दिखाती है। 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद  27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय थीम - “ सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” पर यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रही है। इस कार्यक्रम का मकसद सरकारी कर्मचारियों के बीच नैतिक व्यवहार को मज़बूत करना और भ्रष्टाचार-मुक्त समाज बनाने में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। 

एनडीएमसी में एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, विद्यालयों के छात्र - छात्राओं और नागरिकों को जोड़ने के लिए कई जागरूकता गतिविधियों और आउटरीच प्रोग्राम चलाएंगे - जनस्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के महत्व को बताते हुए नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) करेगा। 

जबकि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों, अध्यापकों और उनके परिवारों के लिए वॉकथॉन, पोस्टर और ड्राइंग प्रतियोगिता और मैराथन आयोजित करेगा। पालिका परिषद का कल्याण विभाग कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विजिलेंस से जुड़े विषयों पर वाद- विवाद, निबंध और क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित करेगा। 

सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग खरीद और निविदा प्रबंधन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए वेंडर मीट आयोजित करेंगे। 

इसके अलावा, पालिका परिषद नागरिकों के लिए शिकायत निवारण कैंप आयोजित करेगा ताकि नगर निकाय और जनता के बीच भरोसा और संवाद मज़बूत हो सके। विभाग पारदर्शी गवर्नेंस और सेवाओं को जनता तक पहुंचाने में उत्कृष्ट पहल और इनोवेशन भी  करेंगे। 

इन कोशिशों के ज़रिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ईमानदारी और नैतिक सुशासन की संस्कृति बनाने के अपने सामूहिक इरादे को पक्का करती है — यह सुनिश्चित करते हुए कि सतर्कता सभी की साझा ज़िम्मेदारी बनी रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ