अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास धारा ने घोषणा की है कि दिवाली से 26 जनवरी तक बाल विवाह के खिलाफ 100 दिन का सघन अभियान चलाया जाएगा।

संवाददाता - पवन कुमार गुप्ता 
नई दिल्ली 


आज, 11 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बाल विवाह के खिलाफ 100 दिन के अभियान चलाने का आगाज दिल्ली से बाल विकास धारा ने किया।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास धारा ने घोषणा की है कि दिवाली से 26 जनवरी तक बाल विवाह के खिलाफ 100 दिन का सघन अभियान चलाया जाएगा।

संगठन ने बताया कि केंद्र सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है, और इसकी सफलताओं को और गति देने के लिए यह विशेष 100 दिवसीय पहल शुरू की जा रही है।

बाल विकास धारा ने कहा कि जिले में अब भी बाल विवाह की घटनाएं सामने आती हैं, इसलिए दीपावली से गणतंत्र दिवस तक चलने वाला यह 100 दिन का व्यापक जन-जागरूकता अभियान पंचायतों, धार्मिक नेताओं, विवाह सेवा प्रदाताओं और स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी से संचालित किया जाएगा।

संस्थान के संस्थापक-अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार बराल ने कहा कि “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता ने सिद्ध किया है कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।” उन्होंने विश्वास जताया कि दक्षिण दिल्ली जल्द ही बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ