श्री आशारामजी बापू को न्याय के लिए एवं उनके साथ हो रहे षड्यंत्र के विरोध में हजारों महिलाएं जंतर-मंतर पर

दिल्ली : जंतर मंतर पर जन जागरण मंच एवं महिला उत्थान मंडल की ओर से संत श्री आशारामजी बापू को न्याय दिलाने के लिए एवं उनके साथ हो रहे षड्यंत्र एवं मीडिया ट्रायल की जांच कराने के लिए हजारों महिलाएं जंतर-मंतर पर एकत्रित हुईं।
कार्यक्रम में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न महिला वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपने विचार रखे एवं प्रधान माननीय प्रधानमंत्री राष्ट्रपति एवं गृह मंत्री जी से अपील करते हुए संत श्री आशारामजी बापू के जोधपुर केस में हुए षड्यंत्र के  महत्वपूर्ण तथ्य सामने रखें जिसमें जोधपुर कोर्ट द्वारा जोधपुर केस के समय डीसीपी अजय लांबा एवं जांच अधिकारी चंचल मिश्रा को कोर्ट द्वारा न्यायालय में पेश होने के लिए बुलाया जाना एक ऐसा  तथ्य है जिससे इस मामले को पूरा ही बदल कर रख दिया है और समस्त सनातन धर्म  प्रेमी एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं मैं आशा की किरण जगा दी है।
जन जागरण मंच के सौजन्य से उपस्थित बहन रूपाली दुबे ने बताया कि अजय लांबा को कोर्ट द्वारा बुलाया गया है क्योंकि उन्होंने इस केस के संदर्भ में पुस्तक लिखी गनिंग ऑफ गॉडमैन। इस पुस्तक में डीसीपी अजय लांबा ने लिखा है कि उसने घटना वाले स्थल मनई कुटिया की वीडियोग्राफी  की अब यहां यह संदेह पैदा होता है की उस  झूठा आरोप लगाने वाली लड़की ने  इस वीडियो को देखकर ही मनई कुटिया का बयान दर्ज करवाया जोकि पहले नहीं करवाया गया था इस तथ्य के उजागर होने से यह बात स्पष्ट हो  रही है कि कहीं ना कहीं डीसीपी अजय लांबा ने अपने पद का दुरुपयोग किया और एक झूठे केस को प्रसिद्धि पाने के लिए दोषपूर्ण कार्यवाही द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत किया। इसी प्रकार जांच अधिकारी चंचल मिश्रा का भी इस केस में कई बिंदुओं पर संदेहास्पद भूमिकादेखी गई है ।

इतना ही नहीं हमारे देश की मीडिया के प्रसिद्ध चैनल आज तक के एंकर दीपक चौरसिया और अन्य पत्रकारों के  द्वारा छोटी दामिनी जो कि एक नाबालिग बच्ची थी उसके वीडियो को   भी तोड़ मरोड़ कर गलत रूप से पेश किया गया जिसका केस गुड़गांव में दर्ज कराया गया था क्योंकि उस बच्ची के सामाजिक जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा और वह बच्ची अपने जीवन में संघर्ष और दुखों का अनुभव करने लगी जिसके कारण चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने दीपक चौरसिया अजीत अंजुम आदि कुछ पत्रकारों के वारंट भी जारी कर दिए किंतु अभी तक कानून उन्हें गिरफ्तार करने में अक्षम है जबकि निर्दोष संत आसाराम बापू पर कार्यवाही करने में इस कानून ने कोई देरी नहीं लगाई थी जबकि वह निर्दोष है ऐसे में जन जागरण मंच , एवं महिला उत्थान समिति यहां यह मांग करती है कि इस पूरे केस को आधारहीन माना जाए एवं इन दोषी मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार किया जाए एवं वरिष्ठ डीसीपी अजय लांबा एवं जांच अधिकारी चंचल मिश्रा की भूमिका की भी जांच की जाए कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया । ताकि न्यायालय के सामने सत्य को अति शीघ्र प्रस्तुत किया जा सके और संत श्री आसाराम जी बापू को न्याय मिल सके जो कि पूर्णतया निर्दोष हैं यही मांग आज महिला दिवस के अवसर पर यहां करोड़ों महिलाएं कर रही हैं और संत श्री आसाराम बापू जी को न्याय मिलने तक करती रहेगी। इस कार्यक्रम में पुरुषों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाने वालीं वाली बरखा त्रेहान, हिंदुओं के हिट के लिए आवाज उठाने वाली श्री मति रागिनी तिबारी रजनी शकसेना ने आवाज बुलंद की साथ हिन्दू शेरनी आस्था मा ने भी आशारामजी बापू के समर्थन में आवाज बुलंद की

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ

  1. भ्रस्ट अधिकारी को भी सजा मिलनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  2. जिन पुलिस अफसरों ने सच्चाई छुपाकर सबूत मिटाकर निर्दोष हिन्दू संत को सज़ा करवाई उनपर कठोर कारवाई होनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  3. Sabko malum hay ke bapuji nerdosh hay pher bhe unhay nayay nhe meel raha hay aashchary hay

    जवाब देंहटाएं
  4. संत सताये तीनों जाए...अब यही होने वाला है

    जवाब देंहटाएं
  5. Desh bachana h to santo ka samman ho... Bapu ko jald riha kre v mafi mange sarkkaar

    जवाब देंहटाएं
  6. Dismiss the bogus case against Bapuji and suspend the conspiring Police officers

    जवाब देंहटाएं
  7. 🔴पुलिस की भ्रष्टता देखनी हो तो...
    ⚫राजनेताओं की हरामखोरी देखनी हो तो...
    🟣दलाल मीडिया का स्वयंभू पक्षपाती जजमेंट देखना हो तो...
    🟤कानून का अंधापन और दब्बूपन देखना हो तो...
    🔵अपनों की गद्दारी देखनी हो तो...
    🟠कथित हिंदुओं की बुद्धिहीनता और निष्क्रियता देखनी हो तो...
    🟠हिंदुत्व के पतन के कारण देखने हों तो...
    🟡ब्रह्मज्ञानी संत का ईश्वर के न्याय के प्रति अटूट धैर्य और विश्वास देखना हो तो...
    🟢सच्चे शिष्यों का अपने सदगुरु के प्रति अटल विश्वास देखना हो तो...
    🚩संत आशाराम बापू का बोगस केस प्रकरण उठाकर देख लो ! 🙏

    जवाब देंहटाएं
  8. Hamare bapuji nirdosh he... Galat ilzam laga k jail me bandh rakha he... lekin ek sache sant ko jail me aap akhir kab tak bandh rakh paoge...phir jab prakruti sataygi to kahi k nahi rahoge bhaiya....Sant sataye tino jaye....Tej , Bal or Bandh.

    जवाब देंहटाएं
  9. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकारिता का भी धर्म है

    जवाब देंहटाएं